BPSC की 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन, 562 पदों पर निकली है वैकेंसी

BPSC की 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन, 562 पदों पर निकली है वैकेंसी

DESK :  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इस भर्ती प्रक्रिया से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 562 रिक्तियां भरी जानी है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर आवेदन भर सकते हैं.  


रजिस्ट्रेशन लिंक को आज से एक्टिव कर दिया गया है , जो कि 20 अक्टूबर, 2020 तक एक्टिव रहेगी. 66 वें बीपीएससी के  संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर, 2020 को ली जाएगी. परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय से वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.


ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास या समकक्ष होना जरुरी है. साथ ही उनकी न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु निर्धारण 1 अगस्त 2020 को मान कर की जाएगी. 


आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं राज्य की महिला, दिव्यांग और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रूपये शुल्क के रूप में चुकाना होगा.