पांच दिन में इंजीनियर ने रचाईं दो शादियां, ऐसे खुला राज

पांच दिन में इंजीनियर ने रचाईं दो शादियां, ऐसे खुला राज

DESK : पांच दिन में एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने दो शादियां रचाईं और फिर राज खुलने के बाद दोनों पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. मामला मध्य प्रदेश का है. आरोपी 26 साल का इंजीनियर इंदौर के मुसाखेड़ी का है.

बताया जाता है कि आरोपी इंजीनियर ने पांच दिन के अंदर दो शादियां रचाईं और राज खुलने के बाद फरार हो हया. दो दिसंबर को उसने खंडवा की रहने वाली एक महिला के साथ शादी रचाई . लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने शादी में दस लाख रुपये खर्च भी किया था और दूल्हे को काफी सामान दिया था. 

शादी के बाद इंजीनियर दुल्हन को लेकर इंदौरा भी गया और वहां उसने पत्नी को कहा कि वह कुछ काम से भोपाल जा रहा है लेकिन वह 7 दिसंबर को महू में जाकर दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली. खंडवा के रहने वाली महिला के परिवार ने शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.


परिवार की तरफ से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि लड़के की दूसरी शादी की तस्वीरें एक रिश्तेदार ने भेजी तब जाकर राज खुला.  पुलिस के मुताबिक वह शादी में अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ गया था. खंडवा की महिला के परिजनों का कहना है कि शादी अरेंज्ड थी कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई थी. 7 दिसंबर के बाद से शख्स फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.