PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि
1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Sep 2022 03:05:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के अधिवेशन भवन में शाम 4 बजकर 30 मिनट पर नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा। राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के कार्यक्रम पर पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता रामसूरत राय ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को ठगा जा रहा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जिन 4325 कर्मचारियों को आज मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे उनकी पोस्टिंग 2 अगस्त को ही हो चुका है। तमाम कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र भी दे दिया है।
उन्होंने बताया कि नव नियुक्त कर्मचारी अपने-अपने प्रखंड,पंचायत, हलका में काम भी कर रहे हैं। इन कर्मियों को नियुक्त हुए दो महीने हो चुका है।अब दोबारा झूठा आंकड़ा देकर युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। पुराने आंकड़े पेश कर जनता के आंखों में धूल झोका जा रहा है।
रामसूरत राय ने कहा कि बिहार में नया रोजगार का कोई इजाद नहीं किया गया है। किसी तरह की नई बहाली नहीं निकाली गयी है। बिहार के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। जिन लोगों की बहाली हो चुकी है उसका नियुक्ति पत्र बांटने का काम नीतीश-तेजस्वी कर रही हैं। इससे पहले भी डबल फीता और डबल कैची से मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन सीएम और डिप्टी सीएम कर चुके हैं।
नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी पर उम्र का असर दिख रहा है। जो काम हो चुका है वहीं काम कर रहे हैं। तेजस्वी तो युवा है समझ में कमी रह गयी होगी लेकिन आप तो समझदार हैं, बुजुर्ग हैं, सीनियर सिटीजन हैं आपको तो समझना चाहिए कि सारा काम हो चुका है। फिर कैसे नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। आपके कैसे-कैसे सलाहकार है जो वो काम करवा रहे हैं जो पहले हो चुका है।
तेजस्वी पर हमला बोलते हुए रामसूरत राय ने कहा कि तमाम युवाओं को संभल जाना चाहिए। तेजस्वी कभी किसी का भला नहीं कर सकता। नियुक्ति पत्र और 10 लाख की नौकरी देने का आंकड़ा पूरा करना चाह रहे हैं। जनता से किए गये झूठे वादे को पूरा करने की बात कह रहे हैं। जिन लोगों की नियुक्तियां हो चुकी है और लोग अपने-अपने हलका पंचायत में काम भी कर रहे हैं उन लोगों को अब क्यों फिर से नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। जनता सब देख रही है।