SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी रामलाल को एडीजे 6 सह पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने फांसी की सजा सुना दी है.
मामला दलसिंहसराय के पांड गांव का है जहां साल 2018 में एक तीन साल की बच्ची के साथ रामलाल ने दुष्कर्म किया था और बाद में उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. मामले के बाद काफी हंगामा मचा था और परिजनों ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी.
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी रामलाल को फांसी की सजा सुना दी है.