पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
KATIHAR: पति से हक और न्याय की आस में फारबिसगंज की आरती कटिहार स्थित अपने ससुराल पहुंची लेकिन दरवाजे पर ताला जड़ा होने के कारण वह दरवाजे पर ही बैठ गयी और पति और ससुरालवालों का इंतजार करने लगी। महिला के गोद में उसका तीन माह का बच्चा भी था। पीड़िता के साथ उसकी मां भी पहुंची थी। पीड़िता को देख आस-पास के लोग उमड़ पड़े। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई तो उसे सुनकर लोग भी हैरान रह गये अब पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है।
न्याय की गुहार लगा रही आरती ने बताया कि उसकी शादी 26 मई 2021 में कोरोनाकाल के दौरान हुई थी। कटिहार के रहने वाले किशन अग्रवाल से शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति प्रताड़ित करने लगा। वक्त बीतने के साथ ही आरती ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस उम्मीद से की आगे सबकुछ ठीक हो जाएगा। जो भी कड़वे रिश्ते है उसमें मिठास आएगी लेकिन उसने जैसा सोचा वैसा हुआ नहीं।
रिश्ते में कड़वाहट बनी रही। आरती को उसके पति ने कुछ महीने पहले ही उसके मायके फरबिसगंज छोड़ा दिया लेकिन जब आरती का पति उसे लेने नहीं आया तो वह खुद फारबिसगंज से कटिहार के बनिया टोला स्थित अपने ससुराल पहुंच गयी लेकिन उसके आने की सूचना मिलते ही पति और ससुरालवाले घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गये।
इधर जब मोहल्ले वालों को पता चला तो सबों ने उसे कानूनी तरीके से हक लेने की सलाह दी। बीते 36 घंटे से आरती अपने पति से मिलने की आस में तीन महीने के बच्चे के साथ ससुराल के दरवाजे पर ही बैठी है और अब न्याय की गुहार लगा रह है। आरती ने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
अपने बेटे को वह पूरा हक दिलाकर रहेगी। पीड़िता का कहना था कि 26 मई 2021 को श्याम मंदिर में शादी हुई थी। अभी तीन महीने का बच्चा है उसे लेकर वह अपने ससुराल आई है लेकिन यहां दरवाजे में ताला लटका हुआ है। घर के सारे लोग मौके से फरार हो गये है। पति और ससुरालवाले भी गायब हैं।
पति को लगातार कॉल कर रहे है लेकिन वे फोन तक रिसिव नहीं कर रहे हैं। पति और ससुरालवालों के इंतजार में वह कल से बैठी है। आरती का कहना है कि उसे धन दौलत नहीं चाहिए। बेटे को बस पिता का नाम और मुझे पति का सहारा मिल जाए बस यही मेरी मांग है।