MUZAFFARPUR : सेना में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है, 28 जनवरी से 8 फरवरी तक बिहार में सेना की खुली भर्ती होने जा रही है. इसमें बिहार के आठ जिलों के नौजवानों को शामिल होने का मौका मिलेगा.
इसे लेकर मुजफ्फरपुर स्थित आर्मी रिक्रुटमेंट सेंटर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण, समस्तीपर और मधुबनी के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
इसके लिए सभी जिलों से करीब 50 हजार युवकों नें आवेदन किया है. सेना नें बहाली प्रक्रिया का डिटेल www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. इस भर्ती रैली में 28 जनवरी के 30 जनवरी तक टेक्निकल पद के लिए और उसके 31 जनवरी से 5 फरवरी तक जीडी बहाली की प्रक्रिया चलेगी. 6-8 फरवरी तक सोल्जर ट्रेड मैन की बहाली होगी.
इस बहाली को लेकर सेना के तरफ से कहा गया है कि इस बहाली में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है, इसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और किसी भी आवेदक को किसी बिचौलिए या बाहरी के झांसे में आने की जरुरत नहीं है.