26 जून को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, खाली हुए मंत्री पद समेत अन्य मसलों को लेकर हो सकता है फैसला

26 जून को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, खाली हुए मंत्री पद समेत अन्य मसलों को लेकर हो सकता है फैसला

RANCHI: झारखंड मंत्रिपरिषद कैबिनेट की बैठक 26 जून को होगी.  इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. CM की हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे प्रोजेक्ट भवन में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. 


मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग में सभी विभागों को पत्र लिखकर प्रस्ताव की मांग की है जिसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. इस बैठक में मंत्री जगरनाथ महतो की जगह मंत्री पद पर किसको आसीन कराया जाए. इस पर भी फैसला हो सकता है. 


हालांकि, यह क्षेत्राधिकार CM के पास है कि वह मंत्री किसको बनायेंगे, लेकिन कैबिनेट में इस पर भी चर्चा हो सकती है.  साथ ही संभावना है कि नियोजन नीति को लेकर भी चर्चा होगी.