कॉपी नहीं जांचने वाले 23 हजार हड़ताली शिक्षकों पर आज होगी कार्रवाई, सरकार ने सभी DEO को लिखा लेटर, यहां देखें पूरी लिस्ट

कॉपी नहीं जांचने वाले 23 हजार हड़ताली शिक्षकों पर आज होगी कार्रवाई, सरकार ने सभी DEO को लिखा लेटर, यहां देखें पूरी लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के डीईओ को लेटर लिखकर आज शाम 5 बजे तक ब्योरा मांगा गया है. मूल्याकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले तक़रीबन 24 हजार हड़ताली शक्षकों के ऊपर कार्रवाई की जा सकती है. माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य से दूरी बनाये रखने के कारण शिक्षकों पर कार्रवाई के संबंध में यह पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा गया है.


शिक्षा विभाग के अपर सचिव और माध्यमिक बोर्ड के डायरेक्टर गिरिवर दयाल सिंह की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे गए लेटर में कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा गया है. वैसे शिक्षक जो मूल्यांकन कार्य से गायब रहें उनकी सूची भी जारी की गई है. जिलेवर सभी शिक्षकों की लिस्ट दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि यदि इन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है तो विलंब के कारणों के साथ अपना स्पष्टीकरण आज शाम 5 बजे तक दें.