बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"
03-Aug-2021 01:14 PM
Reported By:
BETTIAH: खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है जहां दो नाबालिग बच्चों को लोगों ने तालिबानी सजा सुनाई। 200 रुपये चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने जो सजा नाबालिग बच्चों को दी उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लोगों ने पहले इनके सिर का बाल मुंडवा दिया फिर दोनों बच्चों को पोल में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। तभी किसी ने नाबालिग की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना बेतिया जिले के सिरिसिया थाना क्षेत्र के भगड़वा गांव की बतायी जा रही है। जहां दो बच्चों की चोरी करने के आरोप में बिजली के पोल में बांध दिया गया। उनके सिर के बाल को मुंडवाकर छड़ी से लोगों ने पिटाई कर दी। दोनों बच्चे चिखते चिल्लाते रहे लेकिन किसी का दिल ना पसीजा। जब तक छड़ी टूटी नहीं तब तक लोग उनकी पिटाई करते रहे।
दोनों बच्चों की पहचान गांव के ही कन्हैया यादव और लालू यादव के बेटे बताए जा रहे हैं। दोनों बच्चों के पिता बिहार से बाहर काम करते हैं। घर के लोग इस घटना से काफी दहशत में हैं। बच्चों की पिटाई करने वालों में शिवनाथ यादव, माधव राय समेत कई ग्रामीण शामिल थे। जिन्होंने 200 रुपये की चोरी की तालिबानी सजा इन बच्चों को दी।
इस संबंध में सिरिसिया थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों ने अपने ही चाचा के घर से 200 रूपये चुराये थे। जिसके बाद एक बच्चे के चचेरे भाई खुद इस पिटाई में शामिल था। नाबालिग के पिटाई का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। ऐसे में देखना यह होगा कि मासूम की इस कदर तालिबानी सजा देने वालों पर पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है।