MUZAFFARPUR: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों ने 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है और इस योजना को वापस लेने की मांग की है। अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न जिलों में उग्र प्रदर्शन उपद्रवियों द्वारा किया जा रहा है। इसी मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान को 20 जून से 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है।
इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुजफ्फरपुर डीएम ने यह आदेश रविवार 19 जून को जारी किया है। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा जारी निर्देश में इस बात का जिक्र है कि सभी प्रकार के कोचिंग इंस्टीट्यूट दिनांक 20 जून से 24 जून तक बंद रहेंगे। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे उग्र प्रदर्शन को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।