PATNA : जिले के मदनपुर पंचायत के मुखिया लाल बाबू और पंचायत सचिव लालबाबू पासवान को दो लाख रुपये घूस लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान गिरफ़्तारी का विरोध करने पर विजिलेंस की टीम ने इनकी पिटाई भी की.
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में वार्ड क्रियान्वयन समिति से मंगलवार को तीन लाख चौदह हजार रुपये घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर पंचायत के मुखिया लालबाबू पासवान और इसी पंचायत के पंचायत सचिव लालबाबू पासवान को रंगे हाथ दबोच लिया. विरोध करने पर निगरानी विभाग की टीम ने मुखिया के साथ बल प्रयोग भी किया. जानकारी के अनुसार मदनपुर पंचायत के ढांगर गांव स्थित वार्ड संख्या एक में सात निश्चय योजना के तहद हर घर नल और पक्की नली गली योजना में अबतक किये गए कार्य में वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह पंचायत के उप मुखिया कपलेश्वर प्रसाद यादव से मुखिया द्वारा दस व पंचायत सचिव द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी. जिसपर उप मुखिया ने मामले की शिकायत निगरानी विभाग थाना पटना से की थी.
उप मुखिया की शिकायत के आधार पर निगरानी थाना पटना के एसआई मणिकांत सिंह ने मामला को सत्यापित किया था. मामला को सही पाते हुए निगरानी विभाग की टीम ने अपने अधिकारियो के साथ जाल बिछाया था. जिसपर मंगलवार की शाम को निगरानी विभाग की टीम के डीएसपी एस के महुआर,जांचकर्ता मणिकांत सिंह,इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी,शशिकांत एवं संजीव कुमार ने पहले पंचायत सचिव लालबाबू पासवान को पुनौरा स्थित मंदिर के समीप एक लाख चौदह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया, वहीं परसौनी रिगा मोड़ के समीप मुखिया लालबाबू पासवान को दो लाख रुपये घूस लेते दबोच लिया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि निगरानी की टीम सादे वेष में थी।पकड़े जाने पर मुखिया ने पहले विरोध किया. जिसपर निगरानी विभाग की टीम में मुखिया की पिटाई भी की. आपको बता दें कि परसौंनी क्षेत्र में निगरानी विभाग द्वारा पहली कार्रवाई है. इस करवाई से क्षेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही क्षेत्र के पदाधिकारियों के बीच हड़कंप है.