मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jul 2020 09:51:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी सहयोगी पार्टी LJP के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना देने की याद रात के सवा नौ बजे आयी. रात के 9 बजकर 19 मिनट पर नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है-केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को जन्मदिन की शुभकामनायें.
नीतीश-सुशील मोदी को साथ आयी याद
इससे पहले हमने आपको बताया था कि किस कदर नीतीश कुमार बिहार के दिग्गज नेता रामविलास पासवान के जन्मदिन को भूल गये. इसे संयोग कहें या कुछ और नीतीश के ट्वीट के 16 मिनट पहले सुशील मोदी को भी रामविलास पासवान के जन्मदिन की याद आयी. दिनभर ट्वीटर पर एक्टिव रहने वाले सुशील मोदी को रात के 9 बजकर 03 मिनट पर पासवान के जन्मदिन की बधाई देने वाला ट्वीट करने की याद आयी.
नीतीश ने फोन पर नहीं की बात
LJP के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को फोन पर बधाई देने की जहमत नहीं उठायी. हां, सुशील मोदी ने जरूर अपने ट्वीट में लिखा की उन्होंने मोबाइल पर बात करके रामविलास पासवान को जन्मदिन की बधाई दे दी है.
FIRST BIHAR की खबर के बाद जन्मदिन की शुभकामना
वैसे इसे संयोग कहें या कुछ और नीतीश कुमार का ट्वीट हमारी खबर के तकरीबन एक घंटे बाद आया. FIRST BIHAR ने खबर लगायी थी कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे सीनियर नेताओं में से एक और अपनी सहयोगी पार्टी के केंद्रीय मंत्री को जन्मदिन की बधाई देना तक भूल गये. वो भी तब जब बीजेपी के तमाम नेताओं ने पासवान को बधाई दी.प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने फोन करके तो शिवराज सिंह चौहान जैसे मुख्यमंत्री ने घर पर जाकर. लेकिन जेडीयू के किसी नेता ने बधाई देने की रस्म-अदायगी तक नहीं की. हमारी खबर के लगभग एक घंटे बाद नीतीश कुमार का ट्वीट आया.
बिहार की सियासत का मिला संकेत
सियासी गलियारे में ये चर्चा आम है कि नीतीश कुमार रामविलास पासवान और उनके कुनबे के पीछे पड़े हैं. वे एनडीए से एलजेपी को निपटाना चाह रहे हैं. इसके लगातार संकेत मिलते रहे हैं. जवाब में चिराग पासवान ने भी मोर्चा संभाल लिया है. चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के सामने सरेंडर नहीं करने का मन बना लिया है. अपनी पार्टी के नेताओं को वे हर स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दे चुके हैं.