PATNA : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज यानी शुक्रवार को अंतिम दिन है। लगभग 1 महीने से चल रहे मानसून सत्र की बैठक शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। जुम्मे का दिन होने के कारण विधानसभा और विधान परिषद की बैठकें 11 बजे से शुरू हो गई और जैसे ही 12 बजे क्वेश्चन आवर खत्म हुआ मंत्री जी ने चैन की सांस ली।
चैन की सांस लेने वाले यह मंत्री और कोई नहीं बल्कि बिहार के शिक्षा विभाग का जिम्मा संभालने वाले कृष्ण नंदन वर्मा हैं। दरअसल मानसून सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा सबसे ज्यादा परेशान रहे। शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का अंबार दोनों सदनों में देखने को मिला और मंत्री महोदय जवाब देते-देते थक गए। मंत्री जी की मुसीबत इसलिए भी ज्यादा बढ़ी दिखी क्योंकि विपक्ष हो या सत्ता पक्ष सबने शिक्षा मंत्री को सदन में जमकर घेरा।
नियोजित शिक्षकों के सवाल से लेकर स्कूलों की इमारत नहीं होना, टीचर्स की कमी, वित्त रहित शिक्षा नीति जैसे मुद्दों पर शिक्षा मंत्री कभी विधानसभा तो कभी विधान परिषद में घिरे नजर आए। शिक्षा मंत्री का हाल कुछ ऐसा दिखा जैसे वह अकेले सरकार में बैठे हों और सारा का सारा सदन उनके सामने विरोध में खड़ा। महीने भर की मुसीबत आज खत्म हो गई लिहाजा मंत्री महोदय लंच आवर में आराम से लॉबी में पहुंचे और राहत भरी चाय की चुस्की ली।