PATNA : कोरोना संकट के इस काल में बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 19 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार में बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए राजभवन में हुई बैठक के बाद ललित नारायण मिथिला विवि ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया और इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
इसके साथ ही यह परीक्षा तीसरी बार स्थगित की गई है. बता दें कि पहले सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को होनी थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थी. इसके बाग 14 जून का संभावित डेट जारी की गई थी और फिर इसे बढ़ा कर 19 जुलाई कर दिया गया था.
इसे भी राजभवन के आदेश के बाद अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. इस बारे में स्टेट नोडल अफसर प्रो. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन कोविड-19 को लेकर राजभवन व केंद्र सरकार आदि के पत्र के आलोक में इसे स्थगित कर दिया गया है.