18 से ज्यादा उम्र वालों को आज भी निराशा वाला डोज, पटना में नहीं लगेगा टीका

18 से ज्यादा उम्र वालों को आज भी निराशा वाला डोज, पटना में नहीं लगेगा टीका

PATNA : बिहार सरकार के तमाम दावों के बावजूद राज्य में टीकाकरण अभियान सुचारू तरीके से नहीं चल पा रहा है. राजधानी पटना में आज एक बार फिर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाएगी. वैक्सीन की उपलब्धता कम होने के कारण बुधवार को भी टीकाकरण नहीं हो पाया था और आज एक बार फिर लोगों को इस मामले में निराशा झेलनी पड़ेगी. शनिवार को राज्य स्वास्थ समिति ने पटना जिले को 50 हजार डोज उपलब्ध कराया था. वैक्सीन की खेप मिलने के बाद रविवार, सोमवार और मंगलवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल पाया लेकिन अब टीका उपलब्ध नहीं है.


पटना के प्रशासनिक पदाधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को टीका मिलने के बाद अब शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम फिर से पटरी पर आ पाएगा. अगर आज पटना को वैक्सीन की नई खेप नहीं मिली तो शुक्रवार को भी टीकाकरण अभियान बंद रहेगा. जिले में हर दिन 20 हजार टीका देने की क्षमता विकसित कर ली गई है. टीका उपलब्ध होने पर संख्या 30 हजार भी हो सकती है लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से इसमें बार-बार रुकावट आ रही है. 


बिहार में बुधवार को 65 हजार 112 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई. इनमें 58 हजार 850 ऐसे लोग थे जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ली. दूसरी डोस लेने वाले लोगों की संख्या 6 हजार 262 रही. 18 से 44 साल के उम्र वाले 35 हजार 933 लोगों को वैक्सीन लगी. राज्य में अब तक 10 लाख 20 हजार 3447 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. राज्य सरकार ने अब 'वैक्सीनेशन एक्सप्रेस' के जरिए भी टीकाकरण अभियान को बढ़ाया है. 700 से अधिक टीका एक्सप्रेस बिहार में घूम रही है.