नियोजित शिक्षक का बड़ा ऐलान, 17 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे सभी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 08:16:01 AM IST

नियोजित शिक्षक का बड़ा ऐलान, 17 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे सभी

- फ़ोटो

PATNA : नियोजित शिक्षकों ने अब एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. 

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया. समान काम समान वेतने की मांग को लेकर ब्रजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. 

बता दें कि माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी 25 फरवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षक संघ ने समान काम के लिए अलग-अलग वेतन देने के सरकार के फैसले को अन्याय करार देते हुए निर्णायक लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया है. जिसके बाद 25 फरवरी से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर चले जायेंगे. शिक्षकों ने सूबे के सभी स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप कर देने की घोषणा की है.