14 लाख लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा: वारदात में शामिल दो बदमाश अरेस्ट, लूट के रुपए भी बरामद

14 लाख लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा: वारदात में शामिल दो बदमाश अरेस्ट, लूट के रुपए भी बरामद

GAYA: बीते 3 अगस्त को बेखौफ बदमाशों ने शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार स्तिथ होटल वेलकम में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घुसकर हथियार के बल पर दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना को दिया अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस लूटकांड का महज एक दिन के भीतर खुलासा कर दिया है।


इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के 14 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर में शेरघाटी थाना क्षेत्र के नए बाजार में एयरटेल कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने वहां के मैनेजर को गोली मार कर 14 लाख रुपए लूट लिए गए थे हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से लूट के 14 लाख रुपए भी बरामद किए हैं हालांकि छापेमारी के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है और जल्द ही फरार हुए अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गोली से घायल हुआ मैनेजर फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उसका इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट- नितम राज