बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 09:53:00 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते समय ऐसी बात बोल गये कि अब उस पर बवाल मच गया है। मल्लिकार्जुन के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गयी है।
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं और मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र लिंग मैं भी हूं। मेरे पिताजी ने मेरा यह नाम रखा था। मल्लिकार्जुन ने अपनी तुलना भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग से कर दी है। जब मल्लिकार्जुन यह बातें मंच से कही तो कार्यकर्ता ताली बजाने लगे।
लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 17 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। कांग्रेस अध्यक्ष पर बीजेपी हमलावर हो गयी है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला इसे हिंदू धर्म का अपमान बता रहे हैं।
हिंदुओं की आस्था का अपमान करना तो कांग्रेस की पुरानी आदत है। कांग्रेस पार्टी प्रभू राम का अपमान किया करती थी और लगातार भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाती है। वही आज कांग्रेस ने भगवान शिव को भी नहीं छोड़ा। भगवान शंकर की तुलना कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद से करके शिव का अपमान किया है। बीजेपी ने मांग की है कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।