PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राज्य सरकार ने बिहार में 12 आईएएस अफसरों का पदस्थापन किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक इन सभी अफसरों को विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग के लिए पदस्थापित किया गया है. सभी अफसरों को सहायक समाहर्ता और सहायक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक ये सभी अफसर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग ले रहे थे. प्रथम फेज के व्यावसायिक प्रशिक्षण के बाद इस परीक्ष्यमान पदाधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में भेजा गया है.
सरकार की ओर से मिली जानकारी एक मुताबिक ये सभी 2019 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं.