DESK : आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से RSS पर हमला बोला है.खराब तबियत और परिवार के अंदर चल रहे कलह के बीच लालू यादव के फेसबुक पेज पर कई दिनों बाद आज एक पोस्ट आया है. इस पोस्ट के माध्यम से लालू यादव ने अपने पुराने वक्त को याद किया है.
RSS मुझे नापसंद
दरअसल लालू यादव के फेसबुक पेज पर गोपालगंज टू रायसीना किताब के कुछ अंश को पोस्ट किया है. इस पोस्ट के माध्यम से लालू यादव RSS पर हमला बोलना चाह रहे है. लालू यादव ने इस पोस्ट में लिखा है कि मैं आरएसएस को नापसंद करता था इसलिए उनके नेताओं पर कड़ा नियंत्रण रखता था. इस पोस्ट में आडवाणी के रथ को रोकने का भी जिक्र किया गया है.
दूसरे धर्म की निंदा होती थी निंदा
लालू यादव के फेसबुक पेज जो आज पोस्ट किया गया है उसमें यह लिखा गया है कि RSS अपने शिविर आयोजित करने के लिए जानबूझकर ऐसे गाँव को चुनता था, जहां गरीब हिन्दू रहते थे और जहां से कुछ मीटर की दूरी पर अल्पसंख्यकों की बस्तियां होती थीं. शाखा प्रमुख सबसे पहले शारीरिक प्रशिक्षण देता था और फिर सांस्कृतिक और धार्मिक पाठ पढ़ाने लगता। वे लोग कुछ पुस्तिकाएं भी बांटते थे, जिसमें दूसरे धर्म की निंदा की जाती थी.