PATNA: बिजली कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार में ब्लैक आउट हो सकता है. लाठीचार्ज के विरोध में 11 फरवरी को बिहार के बिजलीकर्मी हड़ताल करेंगे. स्ट्राइक के कारण 11 फरवरी को बिहार में ब्लैक आउट होने की संभावना है. बिहार विद्युत कर्मचारी पदाधिकारी संघ ने लाठीचार्ज का विरोध जताते हुए 11 फरवरी को स्ट्राइक पर जाने का नोटिस दिया है.
बिजली के निजीकरण के विरोध में सोमवार को पटना के बेली रोड स्थित इनकम टैक्स गोलंबर के पास विद्युत भवन परिसर में बिजली कर्मी हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले बिजली कर्मियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी. पुलिस लाठीचार्ज में कई बिजलीकर्मी घायल हो गए थे जिसमें कई महिला कर्मी भी शामिल हैं.
हजारों की संख्या में प्रोटेस्ट कर रहे बिजली कर्मियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था जिसमें कई प्रदर्शनकारियों के सिर फूट गये थे. लाठीचार्ज करने से पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. बिजली कर्मियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 11 फरवरी को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.