100 years Of Raj Kapoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली पूरी कपूर फैमिली, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

100  years Of Raj Kapoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली पूरी कपूर फैमिली, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

DELHI: आगामी 14 दिसंबर को बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती है। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए कपूर फैमिली ने बड़ी प्लानिंग कर रखी है। 14 दिसंबर को फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। इवेंट से पहले पूरी कपूर फैमिली ने कुछ दिन पहले दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने करीना कपूर के दोनों बच्चों को स्पेशल गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी से मिलने वालों में करीना कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान समेत कपूर फैमिली के कई लोग शामिल थे।


करीना कपूर ने इस खास मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान पीएम मोदी किसी कागज पर सिग्नेचर करते दिख रहे हैं। उनके सामने करीना कपूर नजर आ रही हैं। इस पेपर पर करीना और सैफ अली खान के दोनों बेटों जेह और तैमूर के नाम लिखे हुए हैं। पीएम मोदी ने दोनों के नाम के नीचे साइन किया है। करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों के लिए पीएम मोदी से यही गिफ्ट मांगा था।