सरेआम 10 लाख की लूट, गोली मारकर रुपये ले भागे अपराधी

सरेआम 10 लाख की लूट, गोली मारकर रुपये ले भागे अपराधी

BAGHA : बिहार में कोरोना संकट के बीच अपराधी भी बेलगाम हो गए हैं. आये दिन कई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले का है. जहां अपराधी गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पश्चिम चंपारण जिले के बगहा इलाके की है. जहां टेंगराहा पुल के पास अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. एक शख्स को गोली मारकर क्रिमिनल 10 लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दवा व्यवसायी के मुंशी को अपना निशाना बनाया है. गोली लगने के कारण व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बगहा डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जायेगा.