BEGUSARAI: बेगूसराय में 10 लाख रूपये की खातिर छोटा बेटा पिता की जान का दुश्मन बन गया। पैसा देने से मना करने पर सबसे पहले वो धारदार चाकू लेकर पिता को मारने के लिए दौड़ा। तभी बड़ा भाई मौके पर पहुंचकर पिता की जान बचाई। इस बात से गुस्साएं छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया।
आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा मोहल्ला की है। 36 वर्षीय अरविंद राय पिता को बचाने के क्रम में घायल हो गया। घायल अरविंद राम निवास राय के पुत्र हैं। राम निवास राय हाथीदह जीआरपी में तैनात हैं।
घायल पिता ने बताया कि छोटा बेटा सोनल राय ने जानलेवा हमला किया। वह 10 लाख रुपये मांग रहा था। आज ड्यूटी से जब घर पहुंचा था कि सोनल ने फिर पैसे की मांग की जब पैसे देने से इनकार किया तो चाकू से हमला कर दिया। उन्होने बताया कि जब बड़ा बेटा अरविंद जान बचाने के लिए शरीर से लिपट गया। जिससे मेरी जान तो बच गयी लेकिन बड़ा बेटा घायल हो गया। उन्होने बताया है कि छोटा बेटा सोनल का ससुर आज सुबह घर आया था और शाम में यह घटना घटी। फिलहाल रतनपुर थाना की पुलिस घटना की सूचना पाकर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।