ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Crime News: बिहार में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, डायल 112 पर थे तैनात; क्यों उठाया आत्मघाती कदम? हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी

रणबीर-आलिया-विकी की फिल्म में Priyanka Chopra की एंट्री, एक दशक बाद आएंगी भंसाली के प्रोजेक्ट में नजर

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के जरिए बॉलीवुड में कर सकती हैं कमबैक। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 20 मार्च 2026 को होगी रिलीज।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Aug 2025 11:54:26 AM IST

Priyanka Chopra

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड में लगातार अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर रही हैं, ऐसे में खबर आ रही है कि वह अब संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' के साथ हिंदी सिनेमा में वापसी की तैयारी में हैं। छह साल बाद बॉलीवुड में उनकी संभावित एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है। सूत्रों की मानें तो प्रियंका इस फिल्म में एक हाई-एनेर्जी डांस नंबर या स्पेशल अपीयरेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीत सकती हैं। यह उनके और भंसाली के बीच 10 साल बाद पहला सहयोग होगा, इन दोनों ने आखिरी बार 2015 की 'बाजीराव मस्तानी' में साथ काम किया था।


हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर 2013 की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के गाने 'राम चाहे लीला' को याद करते हुए एक थ्रोबैक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने भंसाली की तारीफ करते हुए उनकी रचनात्मकता, कहानी कहने की कला और संगीत के प्रति जुनून का जिक्र किया है। प्रियंका ने लिखा, "जब संजय सर मेरे पास इस गाने के साथ आए तो यह एक जटिल निर्णय था लेकिन उनकी प्रेरणा और रचनात्मकता ने मुझे प्रभावित किया। उनके मार्गदर्शन में रवि वर्मन की सिनेमैटोग्राफी और विष्णु देवा की कोरियोग्राफी ने जादू बिखेरा।" इस पोस्ट ने इंडस्ट्री में चर्चा शुरू कर दी कि क्या प्रियंका भंसाली के साथ फिर से काम करने की ओर इशारा कर रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका 'लव एंड वॉर' में एक शानदार डांस नंबर के साथ वापसी कर सकती हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' एक पीरियड वॉर ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक लव ट्रायंगल की कहानी है जो युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 'संगम' (1964) और 'पर्ल हार्बर' जैसी फिल्मों से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और यह 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी। भंसाली इस प्रोजेक्ट को भव्य पैमाने पर बना रहे हैं, जिसमें रणबीर और विक्की के बीच कुछ टकराव वाले दृश्य भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक हो सकते हैं। प्रियंका की संभावित भागीदारी इस फिल्म को और भी खास बना सकती है। आने वाले दिनों में इसे लेकर सब साफ़ हो जाएगा।


2003 में 'अंदाज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रियंका ने 'फैशन', 'बर्फी', 'मैरी कॉम', 'डॉन' और 'कमीने' जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता साबित की है। 2015 में अमेरिका शिफ्ट होने के बाद उन्होंने हॉलीवुड में 'क्वांटिको', 'बेवॉच' और 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स' जैसी परियोजनाओं में काम किया। बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म 2019 में 'द स्काई इज पिंक' थी। इसके अलावा वह वर्तमान में एसएस राजामौली की 'SSMB29' में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ भी काम कर रही हैं। अगर 'लव एंड वॉर' में प्रियंका की एंट्री होती है तो यह उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।