Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर

Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर और सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह पाताल लोक 2 और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 11 Jan 2026 03:05:20 PM IST

Prashant Tamang

- फ़ोटो Google

Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर और लोकप्रिय सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। नेपाल न्यूज के मुताबिक, प्रशांत को आज सुबह उनके दिल्ली स्थित घर में हार्ट अटैक आया, जिसे रोकना संभव नहीं हो सका। इस बात की पुष्टि फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घटानी ने की है।


प्रशांत सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे थे। उन्हें जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में विलेन के रूप में देखा गया था। इसके अलावा ऐसी खबरें हैं कि वे सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम कर रहे थे।


रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत की उम्र 45 वर्ष थी। हार्ट अटैक के बाद उन्हें द्वारका के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, वे हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में परफॉरमेंस करने के बाद लौटे थे और स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या नहीं थी। प्रशांत अपनी पत्नी और बेटी के बेहद करीब थे।


नेपाल के रहने वाले प्रशांत तमांग ने हिंदी फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कई पॉपुलर गाने गाए, जिनमें फिल्म गोरखा पलटन का गाना भी शामिल है। इंडियन आइडल में अपनी सादगी भरी आवाज से प्रशांत ने दर्शकों का दिल जीता था। शो जीतने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम और नेपाली व बंगाली गानों में काम किया।


पिछले साल वे पाताल लोक 2 में डेनियल लेचो के रूप में नजर आए थे, हालांकि उनके ज्यादा सीन नहीं थे। प्रशांत का अचानक इंडस्ट्री से गायब होना और फिर पाताल लोक 2 में दिखना उनके फैंस के लिए सरप्राइज था। उनका निधन म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।