1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 12:21:11 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजस्थान से सांसद रहे धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई चिंतित था। 11 नवंबर को अभिनेता के बेटे सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य का लेटेस्ट अपडेट साझा किया। टीम ने बताया कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है और इलाज का उन पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। टीम ने सभी से उनके स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की। स्टेटमेंट में कहा गया, "सर ठीक हो रहे हैं और इलाज का उन पर असर हो रहा है। आइए हम सब उनकी अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।"
धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर पिछले साल भी चिंता जताई गई थी, जब उन्होंने अपने पैर में फ्रैक्चर की जानकारी दी थी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की थी जिसमें वे ब्लैक कपड़े में बिस्तर पर बैठे दिखाई दिए थे। इसके बाद फैंस ने उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ करनी शुरू कर दी थी।
अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया से भी समर्थन आया। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उनके परिवार के पसंदीदा अभिनेता हैं और वे माता रानी से उनकी जल्दी से स्वस्थ होने की दुआ कर रही हैं।
धर्मेंद्र के घर लौटने के बाद लेखक-निर्देशक गुड्डू धनोआ उनके जुहू स्थित घर पहुंचे और मीडिया को जानकारी दी कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। अभिनेता के फैंस उनके घर के बाहर मौजूद रहे और उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करते नजर आए। कई फैंस हाथ में अभिनेता की तस्वीरें थामे हुए भावुक हो गए।
इसके अलावा, धर्मेंद्र के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए अजमेर दरगाह में विशेष दुआ भी की गई। दरगाह के खादिमों और जायरीनों ने हाथ में धर्मेंद्र का पोस्टर लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना की। इस पूरे दौर में यह स्पष्ट हुआ कि धर्मेंद्र न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि जनता और राजनीतिक क्षेत्र में भी अत्यंत सम्मानित और प्रिय हैं।