ब्रेकिंग न्यूज़

Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल Bihar Transport: MORTH के आदेश पर बंद किए गए 3 वाहन ATS के फर्जीवाड़े की जांच शुरू, टीम 28 को पटना वाले केंद्र पर हुई हेराफेरी जांचेगी.. CCTV से खुलेगा राज Dharmendra Death : धर्मेंद्र नहीं रहे: मौत के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोलीं—‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’ Bihar Election 2025 : एक पूरी कैटेगरी के विधायक हुए गायब; कभी जीतते थे 33 MLA; इस बार संख्या पहुंची शून्य Tejashwi Yadav Delhi : तेजस्वी यादव ने चुनाव हार के 13 दिन बाद पटना से दिल्ली के लिए भरी उड़ान, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी Garib Rath Express : रेलवे ट्रैक पर गिरा तेज रफ्तार लोडेड ट्रक, बाल-बाल बची गरीबरथ एक्सप्रेस NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निगरानी और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश, अधिकारियों को मिला यह टास्क Police Transfer : बिहार पुलिस में बड़ा उलटफेर, SP ने कई थानाध्यक्षों का किया तबादला; देखिए पूरी लिस्ट

Dharmendra Death : धर्मेंद्र नहीं रहे: मौत के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोलीं—‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन धर्मेंद्र के निधन के करीब तीन दिन बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने पहली बार अपनी भावनाएं सार्वजनिक की हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 02:02:05 PM IST

Dharmendra Death : धर्मेंद्र नहीं रहे: मौत के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोलीं—‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’

- फ़ोटो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। 24 नवंबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसके दौरान फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी। निधन के तीन दिन बाद अब पहली बार उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। हेमा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र संग अपनी पुरानी यादें साझा कीं और उन्हें प्यार भरा श्रद्धांजलि दी।


हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की कई पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा—“धर्म जी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड… और वो इंसान जिनके पास मैं जरूरत के समय में बिना कुछ सोचे जा सकती थी। वो मेरे लिए सब कुछ थे। हम अच्छे और बुरे वक्त से गुजरे। उन्होंने अपने सरल व्यवहार और फ्रेंडली अप्रोच के साथ मेरे परिवार के सभी लोगों का दिल जीता। उन्होंने सबके प्रति प्यार दिखाया।”


हेमा आगे लिखती हैं—“एक पब्लिक पर्सनैलिटी होने के नाते धर्म जी का टैलेंट, उनकी मानवता, उनकी यूनिवर्सल अपील—ये सब उन्हें बाकी सभी लेजेंड्स से अलग, एक ‘यूनीक आइकन’ बनाता है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपलब्धियां और उनकी फेम हमेशा जिंदा रहेगी। मैं अपने दुख को शब्दों में बयान नहीं कर सकती। उनका जाना मेरी जिंदगी में ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जो कभी नहीं भर पाएगा।”


हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद अब वह सिर्फ यादों के सहारे जीवन गुजारेंगी। “इन स्पेशल मोमेंट्स के सहारे मैं उन पलों को दोबारा जी पाऊंगी,” उन्होंने कहा।


इस भावुक नोट के साथ हेमा ने धर्मेंद्र संग अपनी कई पुरानी और अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में दोनों के कैंडिड मोमेंट्स, पारिवारिक तस्वीरें और बेटियों ईशा व अहाना के साथ बिताए हुए पल दिखाई देते हैं। दूसरी पोस्ट में हेमा ने लिखा—“सालों का साथ… हमेशा रहेगा।”


तस्वीरों को देखकर फैंस भी भावुक हो गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हमेशा से बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक जोड़ियों में से रही है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने कई दशक तक दर्शकों को रोमांचित किया। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देओल परिवार द्वारा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की जा रही है। इसमें परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल होंगे। इस मीट में ‘हीमैन’ की यादों को साझा किया जाएगा और उनकी अमिट विरासत को सलाम किया जाएगा।


धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और घर पर मेडिकल सेटअप के साथ शिफ्ट किया गया। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और लगातार प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।


धर्मेंद्र के जाने से फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है। अपनी सादगी, अपने जिंदादिल स्वभाव और दमदार अभिनय से उन्होंने न सिर्फ सिनेमा को समृद्ध किया, बल्कि करोड़ों दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बनाई।उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनी रहेगी।