ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मालती चाहर की एंट्री ने शो का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। जैसे ही क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर में कदम रखा, घरवालों के बीच के रिश्तों का समीकरण बिगड़ने लगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 03:40:56 PM IST

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 - फ़ोटो GOOGLE

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मालती चाहर की एंट्री ने शो का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। जैसे ही क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर में कदम रखा, घरवालों के बीच के रिश्तों का समीकरण बिगड़ने लगा। पहले से बने ग्रुप्स में मतभेद साफ नजर आ रहे हैं। खासकर तान्या और नीलम अपने पुराने ग्रुप से दूरी बनाते दिख रही हैं, जबकि मालती हर एक सदस्य को चुनौती देने के मूड में नजर आ रही हैं।


बिग बॉस ने मालती और तान्या मित्तल को एक दिलचस्प टास्क दिया घरवालों को रियलिटी चेक देना। दोनों को निर्देश मिला कि वे सभी सदस्यों से एक-एक करके बात करें और उनकी सच्चाई सामने लाएं तान्या ने यूपी के मृदुल तिवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने दूसरों को खुश करने के चक्कर में अपनी असलियत खो दी है। वहीं, गौरव खन्ना को उन्होंने यह कहते हुए निशाना बनाया कि परफेक्शन दिखाने की कोशिश में वे घरवालों से दूर हो गए हैं। गौरव ने भी पलटवार करते हुए कहा, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।


मालती ने भी टास्क के दौरान कई घरवालों को खुलकर एक्सपोज किया। उन्होंने अभिषेक से कहा कि अगर कोई उनसे नहीं उलझता, तो वे खुद जाकर झगड़ा शुरू कर देते हैं। अशनूर को उन्होंने “जिद्दी और सेल्फिश” करार दिया।


मालती की एंट्री से शो में न सिर्फ ड्रामा बढ़ा है, बल्कि रिश्तों में दरार भी दिखने लगी है। अमाल और तान्या की गहरी दोस्ती अब डगमगाने लगी है। इसकी वजह है अमाल और मालती की बढ़ती नजदीकियां, जिससे तान्या खुद को असहज महसूस कर रही हैं और कई बार इस बात को कैमरे पर जाहिर भी कर चुकी हैं।


अब मालती ने फरहाना और नेहल के साथ नया ग्रुप बना लिया है। शो के ताजा प्रोमो में मालती कहती नजर आती हैं कि उन्हें घर में मौजूद दो ग्रुप देखकर बोरियत हो रही है, इसलिए वो अब कुछ नया करना चाहती हैं। फरहाना ने तुरंत सुझाव दिया कि तीनों को मिलकर एक नया ग्रुप बनाना चाहिए, जिस पर मालती ने हामी भर दी।


मालती की एंट्री ने बिग बॉस हाउस की हवा पूरी तरह बदल दी है। अब दर्शकों को इंतजार है कि आने वाले दिनों में ये नया गठजोड़ घर में क्या नया तूफान लाएगा। ड्रामा, ट्विस्ट और टकराव से भरपूर इस सीजन में मालती चाहर का खेल निश्चित रूप से शो की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है।