ब्रेकिंग न्यूज़

Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Bihar Teacher News: छोटी सी बात पर हैवान बना शिक्षक, क्लासरूम में छात्र को जानवरों की तरह पीटा; पिटाई का वीडियो वायरल Bihar Librarian: 2010 के बाद पहली बार बिहार में हाई स्कूल लाइब्रेरियन भर्ती, केवल ऐसे छात्र ही उठा पाएंगे लाभ Patna Zoo: चिड़ियाघर जाने की योजना बनाने वालों सावधान, इतने बजे के बाद एंट्री बंद Glowing skin routine: रात की इस एक आदत से चेहरे पर हमेशा रहेगा निखार – जानिए कैसे? China-Pakistan: चीन ने पाकिस्तान को फिर बनाया मामू, $3.7 बिलियन का देगा कर्ज.. मगर इस शर्त पर Tea drinking habits : चाय पीने का सही तरीका नहीं पता? आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती हैं ये 5 आदतें! Bihar development: बिहार के 20 जिलों में बनेंगी नई सड़कें और 103 पुल – मोदी सरकार ने दी मंजूरी! Bihar Crime News: लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, एक गिरफ्तार

Big B: "एक दिन दुनिया देखेगी ये कहां होंगे और तुम कहां", अमिताभ की बेइज्जती पर इस सुपरस्टार से भिड़ गई थी जया

Big B: जब इस सुपरस्टार ने अमिताभ को कहा था "मनहूस", जया का जवाब था "एक दिन दुनिया देखेगी ये कहां होंगे, और तुम कहाँ...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 May 2025 01:14:13 PM IST

Big B

अमिताभ और जया - फ़ोटो

Big B: बॉलीवुड की यह अनसुनी कहानी तब की है जब अमिताभ नए थे और सुपरस्टार बनने में उन्हें अभी वक्त था। तब के धांसू सुपरस्टार ने बच्चन साहब का मजाक उड़ा दिया था और उन्हें मनहूस तक कह डाला था। वह सुपरस्टार थे 'काका'। तब राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार का मुकाम पा चुके थे, और अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘बावर्ची’ के सेट पर हुई यह घटना जया भादुड़ी के निडर स्वभाव की शुरूआती झलक थी। इस दिन अमिताभ को यह भी पता चला था कि जय को उन पर कितना भरोसा है।


उस समय जया और अमिताभ एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और अमिताभ अक्सर ‘बावर्ची’ के सेट पर जया से मिलने आया करते थे। इस फिल्म में राजेश खन्ना और जया मुख्य भूमिका में थे। राजेश खन्ना, जो उस वक्त अपने स्टारडम के चरम पर थे, अमिताभ का मजाक उड़ाते और उन्हें ताने मारते थे। एक दिन उन्होंने हद पार कर दी और अमिताभ को ‘मनहूस’ कह दिया। यह सुनकर जया का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने राजेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए कहा, “एक दिन दुनिया देखेगी कि ये आदमी (अमिताभ) कहां होगा और राजेश खन्ना कहां होंगे।”


जया ने एक इंटरव्यू में ‘बावर्ची’ के सेट के माहौल और राजेश खन्ना के रवैये पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “मेरे लिए ‘बावर्ची’ में कुछ खास नहीं था। यह पूरी तरह राजेश खन्ना की फिल्म थी। मैंने यह फिल्म केवल ऋषिकेश मुखर्जी के कहने पर की, क्योंकि मैं उन्हें मना नहीं कर सकती थी। सेट पर यूनिट एक परिवार जैसा था, लेकिन राजेश खन्ना के आने पर माहौल बदल जाता था।”


जया ने आगे कहा, “वह बहुत देर से आते थे और सुपरस्टार जैसा बर्ताव करते थे। ऋषिकेश मुखर्जी हमें देर होने पर डांटते, लेकिन राजेश खन्ना को कुछ नहीं कहते। सबसे बुरा यह था कि उन्होंने मुझे पूरी शूटिंग के दौरान इग्नोर किया, जैसे मैं वहां थी ही नहीं। यह बात मैं कभी नहीं भूल सकती।” जया की यह नाराजगी केवल अमिताभ के अपमान तक सीमित नहीं थी। राजेश खन्ना का सेट पर अभिमानी रवैया और सह-कलाकारों के प्रति उदासीनता भी उन्हें खटकती थी।


हालांकि, जया का राजेश खन्ना को दिया गया जवाब समय के साथ सही साबित हुआ। अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’, ‘शोले’, और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों से सुपरस्टारडम हासिल किया और बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ बने, जबकि राजेश खन्ना का करियर धीरे-धीरे ढलान पर चला गया और एक दिन हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो गया। दूसरी तरफ आज अमिताभ बच्चन क्या हैं वह सारा जग जानता है।