रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Aug 2025 12:53:28 PM IST
च्युत पोतदार का निधन - फ़ोटो GOOGLE
Achyut Potdar Death: भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ अभिनेता और मराठी एवं हिंदी फिल्मों के जाने-माने कलाकार अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 18 अगस्त को मुंबई के ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे पोतदार की मौत से फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उनका अंतिम संस्कार होगा।
अच्युत पोतदार एक बहुमुखी कलाकार थे जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने लगभग 125 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें हिंदी, मराठी और अन्य भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘दिलवाले’, ‘वास्तव’, ‘परिणीता’, ‘दबंग’, ‘3 इडियट्स’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ शामिल हैं।
विशेष रूप से, आमिर खान स्टारर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उनका प्रोफेसर का रोल बेहद यादगार रहा। इस फिल्म में उनका डायलॉग "अरे कहना क्या चाहते हो" आज भी लोगों के ज़ुबान पर है और उनकी पहचान का हिस्सा बन चुका है। अच्युत पोतदार ने अपने करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में देश सेवा की। 1967 में सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने लगभग 25 वर्षों तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्य किया।
उनका अभिनय सफर 44 वर्ष की उम्र में शुरू हुआ, जो यह दर्शाता है कि कभी भी नया सफर शुरू करने के लिए उम्र बाधा नहीं होती। 1980 के दशक में वे बड़े पर्दे पर सक्रिय हुए और बाद में टेलीविजन पर भी अपना खास मुकाम बनाया। उन्होंने ‘वागले की दुनिया’, ‘मिसेज तेंदुलकर’, ‘माझा होशिल ना’ और ‘भारत की खोज’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।
अच्युत पोतदार को उनके सरल स्वभाव, सशक्त अभिनय और हर किरदार में जान डालने की क्षमता के लिए याद किया जाएगा। चाहे छोटा रोल हो या बड़ा, वे हर भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देते थे। उनकी विरासत न केवल उनकी फिल्मों और टीवी शोज़ में बसी है, बल्कि उनके साथ काम करने वाले कलाकारों और उनके चाहने वालों के दिलों में भी सदैव जीवित रहेगी।
अच्युत पोतदार के निधन पर फिल्म और टीवी जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है। उनकी विनम्रता, मेहनत और अभिनय के प्रति समर्पण को याद करते हुए अनेक कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले और प्रशंसक भावुक संदेश साझा कर रहे हैं।