ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Road Project: बिहार की इन 12 'टूलेन- फोरलेन-सिक्सलेन' पर इसी साल से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, आपके आस-पास की सड़कें भी हैं शामिल, जानें... Bihar News: बिहार और झारखंड में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए रेट और सुविधाएं Bihar News: राजस्व मंत्री के गृह जिला व नगर विकास मंत्री के क्षेत्र वाला CO नीचे से दूसरा, बिहार के 10 सबसे खराब और 10 बेहतर काम करने वाले 'सीओ' को जानें.... Bihar News: बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर से मचा हड़कंप, कइयों को हालत गंभीर Bihar News: कारा सुधार समिति 'सभापति' का पद मिलते ही एक्शन में पवन जायसवाल...सदस्यों और अफसरों के साथ की बैठक, मांगी कई जानकारी Bihar News: पति कमाने गया था दूसरे राज्य.. इधर पत्नी ने कर दिया कांड, हरकत में आई पुलिस Bihar News: नीतीश कैबिनेट के तीन मंत्रियों को इन अफसरों पर भरोसा...किया चयन, सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानें... Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे स्वास्थ्यकर्मी Bihar News : सोशल मीडिया पर 'रॉकी भाई' बनने की चाहत पड़ गई भारी, हीरो बनने चला था मगर पुलिस ने बना दिया भीगी बिल्ली Bihar News : मामूली विवाद के बाद बढ़ी बात, दो समुदाय के लोगों के बीच पत्थरबाजी में कई घायल, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Waqf Amendement Bill 2025:झारखंड और आदिवासी समुदाय के लिए राहत, संसद में क्या बोले किरेन रिजीजू?

Waqf Amendement Bill 2025:मोदी सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को लोकसभा में पेश किया है, जिसमें आदिवासी समुदायों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस संशोधन के तहत वक्फ बोर्ड अब 'शेड्यूल 5' और 'शेड्यूल 6' की जमीनों पर दावा नहीं कर सकेगा|

वक्फ संशोधन विधेयक, Waqf Amendment Bill, 2025, झारखंड, Jharkhand, आदिवासी समुदाय, tribal community, शेड्यूल 5, Schedule 5, शेड्यूल 6, Schedule 6, वक्फ बोर्ड, Waqf Board, भूमि अधिकार, land rights, संपत

02-Apr-2025 02:31 PM

Waqf Amendement Bill 2025:  नरेंद्र मोदी सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को संसद में पेश कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए रखा। 

उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने पूर्व में वक्फ कानून में कई संशोधन किए, जिससे इसे अन्य कानूनों के ऊपर रख दिया गया। इस स्थिति को संतुलित करने और न्यायसंगत बनाने के लिए अब नए संशोधनों की आवश्यकता पड़ी।


आदिवासियों को कैसे होगा फायदा?

इस विधेयक के तहत एक अहम प्रावधान किया गया है, जिसके अनुसार वक्फ बोर्ड अब 'शेड्यूल 5' और 'शेड्यूल 6' की जमीनों पर दावा नहीं कर सकेगा। झारखंड में बड़ी मात्रा में भूमि शेड्यूल 5 के अंतर्गत आती है, जिसका सीधा लाभ वहां के आदिवासी समुदाय को मिलेगा। बिल पारित होने के बाद झारखंड की आदिवासी जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कोई कानूनी दावा नहीं रहेगा।

विपक्ष पर निशाना, गुमराह करने का आरोप

लोकसभा में चर्चा के दौरान किरेन रिजीजू ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ विधेयक को लेकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने कई संपत्तियों को गैर-अधिसूचित कर दिल्ली वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था, जिसमें संसद भवन तक शामिल था।

जेपीसी रिपोर्ट के आधार पर संशोधन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले साल यह विधेयक पेश किए जाने के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट ने मूल विधेयक में आवश्यक बदलावों को मंजूरी दी।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का आकलन

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वक्फ बोर्ड के पास 8.72 लाख संपत्तियां हैं, जो लगभग 9.4 लाख एकड़ भूमि में फैली हुई हैं। इनकी अनुमानित कुल कीमत 1.2 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 3,56,051 वक्फ एस्टेट्स पंजीकृत हैं, जिनमें 8,72,328 स्थायी और 16,713 अस्थायी संपत्तियां शामिल हैं।

नए विधेयक से क्या बदलेगा?

इस विधेयक के पारित होने के बाद शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 की जमीनें वक्फ बोर्ड के दावों से सुरक्षित रहेंगी। खासकर झारखंड और अन्य आदिवासी बहुल इलाकों के समुदायों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनकी भूमि पर बाहरी हस्तक्षेप नहीं हो सकेगा।