1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 14 Dec 2025 01:21:47 PM IST
- फ़ोटो Google
R Srilekha IPS: केरल के निकाय चुनाव में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को करारी शिकस्त देते हुए नगर निगम की सत्ता पर कब्जा कर लिया। एलडीएफ यहां पिछले चार दशकों से काबिज था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केरल की राजधानी में वाम मोर्चे को बड़ा झटका लगा है और यह राज्य में परिवर्तन की शुरुआत हो सकती है।
इस चुनाव में केरल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी रिटायर्ड डीजीपी आर श्रीलेखा ने भी बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने सस्थामंगलम डिवीजन में शानदार अंतर से जीत हासिल की। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 64 साल की रिटायर्ड डीजीपी को बीजेपी मेयर भी बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो वह तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की पहली मेयर बनेंगी। बता दें कि इस साल ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर निकाय चुनाव में वॉर्ड सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया।
मेयर बनने की संभावनाओं पर श्रीलेखा ने कहा, “पार्टी का जो भी फैसला होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगी। हमें पता चला है कि सस्थामंगलम वॉर्ड में आज तक किसी ने इतने बड़े अंतर से चुनाव नहीं जीता। मैं इस फैसले के लिए जनता का धन्यवाद करती हूं। मेरी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही एलडीएफ और कांग्रेस मेरी आलोचना कर रही थी, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया।”
शनिवार को निकाय चुनाव के परिणाम आए। 101 सदस्यों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने 50 वॉर्ड में जीत हासिल की, जबकि सीपीआईएम की अगुआई वाले एलडीएफ को केवल 29 सीटें मिलीं। कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ को 19 सीटों पर सफलता मिली।
आर श्रीलेखा जनवरी 1987 में केरल की पहली महिला आईपीएस बनी थीं। तीन दशक के करियर में उन्होंने सीबीआई, केरल क्राइम ब्रांच, विजिलेंस, फायर फोर्स और मोटर वीइकल डिपार्टमेंट सहित कई एजेंसियों और जिलों में सेवाएं दी हैं। 2017 में उन्हें केरल की डीजीपी बनाया गया था। सीबीआई में कार्यकाल के दौरान उन्हें ‘रेड श्रीलेखा’ का निकनेम मिला, क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती थीं।
रिटायरमेंट के बाद श्रीलेखा राजनीति में सक्रिय हुईं और कई मामलों में सार्वजनिक बयान दिए। उन्होंने अक्टूबर 2024 में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की। अब चर्चा है कि तिरुवनंतपुरम की मेयर कुर्सी पर उनका नाम रखा जा सकता है।