दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 10:25:15 PM IST
एक साथ 4 लाश बरामद - फ़ोटो सोशल मीडिया
JHARKHAND: दिल को दहला देने वाली घटना झारखंड के दुमका से सामने आई है। जहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि पहले पति ने दो बच्चों और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी फिर खेत में जाकर नीम के पेड़ से लटकर अपनी भी जान दे दी। इलाके के लोग भी इस घटना से हैरान है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव की है। रविवार की सुबह में इस घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक के पिता ने देखा कि सुबह हो गयी और अभी तक बेटा और बहू या बच्चे कोई नहीं जगे हैं। इतने समय में तो सभी उठ जाते थे। घर के अंदर कोई नहीं जागा तब वो कमरे में पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिंसक गयी। उन्होंने देखा कि बहू और दोनों बच्चों का शव पड़ा हुआ है। वो गहरे सदमें में चले गये। फिर कुछ देर बाद पता चला कि बेटे का शव घर से 500 मीटर दूर धान के खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला है।
जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आशंका जतायी है कि पति ने पहले पत्नी और दोनों बच्चों की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया फिर खेत में जाकर नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। चारों के गले पर काले निशान मिले हैं। पुलिस ने घर से एक रस्सी का टुकड़ा भी बरामद किया है।
मृतकों की पहचान बरदेही निवासी 30 वर्षीय बीरेंद्र मांझी, उनकी 24 वर्षीया पत्नी आरती कुमारी, 4 वर्षीय बेटी रोहि और 2 साल का बेटे विराज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बीरेंद्र शनिवार की शाम अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल से लेकर घर आया था।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के पिता ने खेत में नीम के पेड़ से लटके बेटे के शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। एक ही परिवार के चार शव मिलने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।