1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 03:04:28 PM IST
ACB की कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
CHAIBASA: चाईबासा में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जमशेदपुर से आई ACB की टीम ने की।
जानकारी के अनुसार, कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार सिंह ने एक संवेदक से कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की थी। इस संबंध में संवेदक रितेश चिरानियां ने ACB से शिकायत की थी।
शिकायत की सत्यता की जांच के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते समय अभियंता को पकड़ लिया। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया। ACB की टीम आरोपी अभियंता से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।