ब्रेकिंग न्यूज़

राजा राममोहन राय को दलाल कहने वाले भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, कहा..हमसे गलती हो गई Bihar Assembly Election : फ्रेंडली फाइट में फंसा महागठबंधन, एनडीए ने सभी 11 सीटों पर मारी बाज़ी, जानिए किन सीटों पर कांग्रेस–राजद का हुआ भारी नुकसान Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू BRLPS admit card: BRLPS ने आउट किया एडमिट कार्ड, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड; इस दिन से है परीक्षा Chakai Election Pattern : 58 साल से नहीं टूटा चकाई विधानसभा का तिलिस्म, हर बार बदलता है विधायक लेकिन दो ही परिवार रखते हैं सत्ता की चाबी Gita Oath in Court: गवाहों को गीता की कसम क्यों दिलाई जाती है, रामायण की क्यों नहीं? जानिए चौंकाने वाली वजह Bihar News: विजय बाबू...सम्राट चौधरी बनेंगे 'बड़ा आदमी', अमित शाह के सार्वजनिक ऐलान के बाद भी फेरबदल संभव है क्या...? Illegal Mining : नालंदा में अवैध खनन व शराब माफिया की फायरिंग से हड़कंप, उत्पाद विभाग की टीम पर हमला; पुलिस का बड़ा अभियान शुरू Bihar Politics: लालू के घर मचे बवाल पर बोले चिराग, कहा- "घर में एकता रहने पर ही जीती जा सकती है बाहरी जंग; तेजस्वी को लेकर भी दिया यह जवाब"

Vaishali murder case : : 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों का बवाल, पुलिस पर पथराव ; क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी एफएसएल टीम

वैशाली के ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल में 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या से हड़कंप मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 02:15:43 PM IST

Vaishali murder case : : 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों का बवाल, पुलिस पर पथराव ; क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी एफएसएल टीम

- फ़ोटो

Vaishali murder case : वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इलाके में तनाव और आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है। वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मासूम की बेरहमी से हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और मौके पर भारी बवाल शुरू हो गया। आक्रोशित भीड़ ने पहले हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की, वहां खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके बाद पुलिस पर भी जोरदार पथराव कर दिया।


घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़, पुलिस बल तैनात

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस टीम और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया। लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने स्वयं मोर्चा संभाला और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को उग्र ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जब पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, तब ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया। एसडीपीओ ने बताया कि हालात अब काबू में हैं, लेकिन स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


खून से लथपथ मिला मासूम अर्जुन का शव

मृतक छात्र की पहचान बेलसर ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अर्जुन ठाकुर, उम्र 7 वर्ष, के रूप में हुई है। अर्जुन ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार तड़के हॉस्टल के एक कमरे में अर्जुन का खून से सना शव मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के गहरे निशान थे, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के कई निशान पाए गए।


यह दृश्य इतना भयावह था कि हॉस्टल स्टाफ और छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह मामले की सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंची और कुछ ही मिनटों में घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ हॉस्टल पहुंची और गुस्से में आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।


परिजनों का आरोप: बच्चे के शरीर पर कई चोटें, गला रेता हुआ

अर्जुन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं और गला भी पूरी तरह रेत दिया गया है। परिवार का कहना है कि हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही और अंदर की अनियमितताओं के कारण यह जघन्य वारदात संभव हुई। परिजन न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों का दावा है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हॉस्टल प्रशासन पहले से लापरवाह रहा है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।


हॉस्टल संचालक समेत चार लोग हिरासत में

वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्ञान निकेतन हॉस्टल के संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हत्या के पीछे कौन लोग हैं और इसकी योजना कैसे बनाई गई। पुलिस का कहना है कि हत्या हॉस्टल के अंदर हुई है, इसलिए अंदर मौजूद हर व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से देख रही है।


सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, एफएसएल टीम कर रही जांच

घटना के बाद पुलिस ने हॉस्टल के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और तकनीकी टीम फुटेज का विश्लेषण कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कैमरों में दर्ज वीडियो से हत्या की कई कड़ियां स्पष्ट होंगी। इसी के साथ मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंच चुकी है। टीम ने कमरे से सैंपल इकट्ठा किए हैं और वैज्ञानिक तरीके से जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम खून के धब्बों, हथियार के प्रकार और घटना के समय को लेकर महत्वपूर्ण सुराग जुटा रही है।


ग्रामीणों में भारी रोष, प्रशासन सतर्क

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गुस्से की लहर है। लोग इस बात से नाराज़ हैं कि हॉस्टल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं रहा। स्थानीय लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि हॉस्टल में देखरेख की उचित व्यवस्था नहीं थी और बच्चों को असुरक्षित माहौल में रहने के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।


जांच जारी, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे: एसडीपीओ

एसडीपीओ गोपाल मंडल ने कहा कि हत्या बेहद संवेदनशील मामला है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि "हॉस्टल संचालक सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और एफएसएल टीम जांच में जुटी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।" मासूम अर्जुन की निर्मम हत्या ने वैशाली जिले को दहला दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में कई सुराग मिलने का दावा कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।