ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने अचानक रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया के तीखे सवालों से बचने की चर्चा तेज; आखिर क्या है वजह Active MLAs Bihar: बिहार विधानसभा में अब गूंजेगी नए चेहरे की आवाज, नहीं दिखेंगे कई दिग्गज नेता Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025 में RJD में भूचाल: करारी हार के बाद तेजस्वी पर सवाल, परिवार और पार्टी में बढ़ी टूट Bihar News: बिहार में कलयुगी पत्नी ने की पति को जिंदा जलाने की कोशिश, बवाल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार Nitish Kumar Oath Ceremony : गांधी मैदान में हो सकता है नीतीश कुमार का 10वां शपथ ग्रहण, पीएम मोदी की मौजूदगी से कार्यक्रम होगा भव्य Bihar Government Formation: कैबिनेट की अंतिम बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, 18वीं विधानसभा की तैयारी तेज Bihar News: बिहार में यहाँ भीषण सड़क हादसा, एक की मौत; 4 घायल Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट में दूसरा एयरोब्रिज शुरु, अब यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा Rameez Nemat : पूर्व सांसद का दामाद और मर्डर का आरोपी रमीज ने कैसे तेजस्वी से बढ़ाई नजदीकियां, रोहिणी आचार्य ने आखिर क्यों लिया इसका नाम Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, हवा भी हुई जहरीली

Bihar Government Formation: कैबिनेट की अंतिम बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, 18वीं विधानसभा की तैयारी तेज

Bihar Government Formation: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग रविवार को नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Nov 2025 09:03:41 AM IST

Bihar Government Formation

सीएम नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Government Formation: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग रविवार को नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे। इसके बाद संसदीय कार्य विभाग नई सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करेगा।


जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल द्वारा नव निर्वाचित विधायकों की सूची को संसदीय कार्य विभाग को सौंपने के बाद विभाग अधिसूचना जारी करेगा और 17वीं विधानसभा के विघटन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करेगा। यह प्रक्रिया 22 नवंबर तक पूरी हो जाएगी, और यदि उस तक विधानसभा भंग नहीं होती है, तो उस तिथि के प्रभाव से इसे स्वतः भंग माना जाएगा। इस कदम से न केवल कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी बल्कि सत्ता संक्रमण के लिए मार्ग भी साफ़ होगा।


मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट की अंतिम बैठक के बाद राज्यपाल को सरकार का इस्तीफा सौंपेंगे। इस्तीफा सौंपने के बाद राज्यपाल उनसे अनुरोध करेंगे कि नयी सरकार गठन होने तक वे कार्यकारी मुख्यमंत्री के रूप में बने रहें, ताकि सत्ता में किसी प्रकार का अंतराल न आए। इस दौरान सरकार के कामकाज में कोई व्यवधान नहीं होगा और सभी प्रशासनिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहेंगी।


इसके बाद, एनडीए विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी होगी। विधायकों के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार नई सरकार गठन का दावा राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस सूची में एनडीए के सभी घटक दलों के नव निर्वाचित विधायकों की जानकारी दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्यपाल शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण जारी करेंगे।


नयी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री तुरंत कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे। इस बैठक में न केवल मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा होगा बल्कि सरकार के कार्यकाल के पहले महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की तैयारी भी शुरू हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।


इस बार का सत्ता हस्तांतरण सुचारू और तेज तरीके से पूरा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य केवल प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करना नहीं है, बल्कि राज्य में स्थिर शासन और विकास कार्यों में कोई बाधा न आने देना भी है। नई सरकार के गठन के बाद बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और अवसंरचना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से काम शुरू होने की संभावना है।


संसदीय कार्य विभाग इस प्रक्रिया में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। विभाग सभी आवश्यक कागजात, विधायकों की सूची, अधिसूचनाएं और शपथ ग्रहण की औपचारिकताओं को सुनिश्चित करता है। विभाग की तत्परता के कारण नई सरकार समय पर शपथ ग्रहण कर सकेगी और विधानसभा का नया सत्र समय से पहले शुरू होगा। इस पूरी प्रक्रिया में मुख्य ध्यान नीतीश कुमार के नेतृत्व, एनडीए के घटक दलों के संतुलन और विधायकों के रजिस्ट्रेशन पर रखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस बार सत्ता हस्तांतरण पूरी तरह संवैधानिक और पारदर्शी तरीके से होगा, जिससे राज्य में राजनीतिक स्थिरता बनी रहे।


बिहार के नागरिकों की नजर अब नई सरकार के शपथ ग्रहण और 18वीं विधानसभा के पहले सत्र पर टिकी है। प्रशासन, विधायक और राज्यपाल मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सत्तास्थापन में कोई देरी या विवाद न आए, और राज्य सुचारू रूप से विकास की दिशा में आगे बढ़ सके।