ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाला पुल धंसा, आवागमन हुआ ठप; जनता ने सिस्टम पर उठाया सवाल Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Mokama Crime Case : CID को नहीं मिला दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में कोई ठोस सबूत! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों हो रही परेशानी Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन? Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए

जामताड़ा बने सहरसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा जिले की तरह बिहार का सहरसा जिला भी साइबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है। इस बार यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सहरसा-सुपौल सहित अन्य इलाकों से कुल 30 साइबर ठगों को दबोचा गया है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 25 Jan 2025 05:13:49 PM IST

BIHAR POLICE

यूपी पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

saharsa: बिहार का सहरसा जिला जामताड़ा बनता जा रहा है। सहरसा में साईबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क बनता जा रहा है। यूपी पुलिस ने एक साथ सहरसा जिले के आधा दर्जन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी साईबर अपराधी बसनही, पस्तपार, सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सहरसा जिले का बसनहीं, पस्तपार का इलाका जामताड़ा की तरह हीं एक साईबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है। जहां से पहले भी कई साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


 इस ईलाके के साईबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क बनता जा रहा है। जो देश के कई अन्य जगहों पर भी लोगों के साथ साईबर ठगी कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। इस संबध में साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि जिन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उसके बारे में यूपी पुलिस व साईबर पुलिस से जानकारी प्राप्त की जा रही। गिरफ्तार अपराधियों का सहरसा में दर्ज मामले में संलिप्तता पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 


यूपी पुलिस ने सहरसा जिले के पामा पस्तपार निवासी रोशन कुमार, जमुनियां निवासी अमित कुमार झा, नादो निवासी अभिषेक कुमार, पामा पस्तपार निवासी अविनाश कुमार व बसनही निवासी विद्याधर कुमार व बसनही निवासी नीतीश कुमार को साईबर ठगी मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सहरसा के 7 सहित 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सुपौल जिले के अपराधी भी शामिल हैं। साईबर ठगी मामले में कुल तीस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 


संगठित साईबर गिरोह गरीब एवं बेरोजगार व्यक्तियों के फर्जी आईडी बनाकर सिम ले लेते थे। इसके बाद बैंक में फर्जी खाता खोलवाकर एटीएम व यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करते थे। रेड्डी बुक एवं बीन बज नामक फर्जी इंटररनेशनल वेबसाईट बनाकर आनलाईन गैम्बलिंग खेलवाते थे। इसमें करोड़ो रुपये का सट्टा लगवाकर लोगों को चूना लगाते थे। गिरफ्तार गिरोह के द्वारा 70 करोड़ रुपये साईबर ठगी की गई थी। 


बता दें कि जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी पंकज झा बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर साईबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कर रहे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी अमिताभ बच्चन और लोकप्रिय पंचायत सीरीज में विधायक जी का किरदार निभाने वाले पंकज झा बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन, विधायक जी को साइबर क्राइम का पाठ पढ़ा रहे हैं। विधायक जी को पैसा बढ़ाओ निवेश के बारे में एक कॉल आता है विधायक जी पूछते हैं आप हमारे पैसे कैसे बढ़ाएंगे। इस पर कॉल करने वाला जवाब देता है, हमने अब तक कई निवेशकों के पैसे बढ़ाए हैं। फिर उन्हें मोबाइल पर अन्य निवेशकों का पोर्टफोलियो भेजा जाता है। 


जिसके बाद पंकज झा विधायक के रूप में निवेश करने के लिए ललच जाते हैं और पूछते हैं, 'मैं कैसे निवेश कर सकता हूं। कॉल करने वाला कहता है, 'जैसा हम कहें वैसा करो। इसी दौरान अमिताभ बच्चन अचानक आते हैं और विधायक जी से फोन लेते हुए कहते हैं, चिंता मत करो, हमने तुम्हें तिहाड़ की सूची में शामिल कर लिया है। तुम्हें वही करना है जो वे कहते हैं। हम तुम्हारी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। बिग बी धमकी देते हैं कि पुलिस कुछ ही मिनटों में नंबर ट्रेस कर लेगी और तुम्हें सलाखों के पीछे डाल देगी। वीडियो में साईबर नंबर 1930 की भी जानकारी दी जाती है।