बेगूसराय में बाइक सवार युवकों की दबंगई, 10 रूपये की खातिर पेट्रोल पंप पर की मारपीट और फायरिंग

पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि बाइक सवार दो युवक पेट्रोल लेने आए थे। 200 रुपये का तेज मांगा फिर कहने लगा कि 10 रूपये से मीटर शुरू हुआ है, जिसे लेकर विवाद हो गया। हाथापाई के बाद युवक बिना पैसे दिए चला गया लेकिन फिर बाद में हथियार लेकर पेट्रोल पंप पर..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Jun 2025 09:21:57 PM IST

bihar

नोजल मैन घायल - फ़ोटो google

BEGUSARAI: बेगूसराय में 10 रूपये की खातिर बवाल हो गया। बाइक सवार युवकों ने पेट्रोप पंप के नोजलमैन को बुरी तरह पीटा और फायरिंग की। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। फायरिंग करने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि पेट्रोल भरवाने को लेकर युवकों का नोजल मैन के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद दोबारा आये युवकों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर दी।


बेगूसराय में पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार युवकों ने पहले तेल लेने के बाद पैसे को लेकर विवाद किया और बाद में अपने साथियों के साथ लौटकर मारपीट की और फायरिंग भी की। बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला स्थित (जयंती फ्यूल) एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने फायरिंग की और नोजलमैन के साथ मारपीट की। घटना में नोजलमैन घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए हैं और मामले की जांच कर रही है।


नोजल मैन महेश कुमार ने बताया कि दो युवक पेट्रोल पंप पर तेल लेने आए थे और ₹200 का तेल देने की बात कही। लेकिन युवकों ने कहा कि ₹10 से मीटर शुरू हुआ है, जिसे लेकर विवाद हो गया। हाथापाई के बाद युवक बिना पैसे दिए चले गए और कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ लौटकर आए और मारपीट करने लगे। नोजलमैन ने जान बचाने के लिए केविन के अंदर बाथरूम में छुप गए। बदमाशों ने आधे दर्जन राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।


घटना के संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब पेट्रोल पंप पर दो लड़कों और नोजलमैन के बीच ₹10 के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। बाद में दो युवक अपने साथियों को बुलाकर नोजलमैन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे और आधे दर्जन राउंड फायरिंग भी की। घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए गए हैं।


स्थानीय लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर दो लड़कों और नोजलमैन के बीच ₹10 के विवाद को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट और फायरिंग की गई है। मारपीट के दौरान नोजलमैन घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बलिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है  है