1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 09:41:43 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
DRDO Jobs: डीआरडीओ में तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने CEPTAM-11 के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (STA-B) और टेक्नीशियन-ए (Tech-A) के कुल 764 पदों पर भर्ती की अधिसूचना 11 दिसंबर को जारी की है। इसमें STA-B के 561 और टेक्नीशियन-ए के 203 पद शामिल हैं। यह भर्ती रक्षा अनुसंधान की विभिन्न लैबोरेटरीज में काम करने का मौका देती है, जहां आधुनिक तकनीक पर काम होता है। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 1 जनवरी 2026 तक चलेगी।
योग्यता पद के अनुसार अलग अलग है। STA-B के लिए बीएससी या इंजीनियरिंग डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में) जरूरी है, जबकि टेक्नीशियन-ए के लिए 10वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट पर्याप्त है। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी, पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और तकनीकी विषयों के प्रश्न आएंगे, दूसरे चरण में ट्रेड/स्किल टेस्ट। अंतिम मेरिट CBT और ट्रेड टेस्ट के आधार पर बनेगी। कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी मिलेगी, STA-B को लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) और टेक्नीशियन-ए को लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये) के अनुसार। इसमें डीए, एचआरए और अन्य सरकारी भत्ते शामिल होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन drdo.gov.in पर करें। फीस सामान्य/ओबीसी के लिए 100 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग के लिए मुफ्त। फॉर्म भरते समय फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज अपलोड करें। प्रिंटआउट जरूर रखें।
यह भर्ती डीआरडीओ की लैब्स में मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोनॉटिक्स जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर देती है। योग्य अभ्यर्थी जल्द अप्लाई करें, क्योंकि यह रक्षा क्षेत्र में स्थिर और सम्मानजनक करियर की शुरुआत हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।