1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 May 2025 11:29:27 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Librarian: बिहार में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए शिक्षा विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। 2010 के बाद पहली बार हाई स्कूलों में लाइब्रेरियन के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही। बिहार लोक सेवा आयोग जून 2025 में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यह भर्ती शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4.0) के साथ होगी, जिसमें 6,500 से अधिक लाइब्रेरियन पद भरे जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने लाइब्रेरियन नियुक्ति नियमावली 2025 का मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे जून में कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही रोस्टर BPSC को सौंप दिया जाएगा, जो भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (BLIS) डिग्री और बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) पास करना जरूरी होगा।
कुछ स्रोतों के अनुसार, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (MLIS) डिग्री धारकों को भी आवेदन की अनुमति मिल सकती है। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य पुरुषों के लिए यह 21 से 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष होगी, जिसमें SC, ST, OBC, और PwBD उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
जिसमें लाइब्रेरी साइंस, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, और कंप्यूटर जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस पुस्तकालय प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, और डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम पर केंद्रित होगा, साथ ही सामान्य अध्ययन के प्रश्न भी शामिल होंगे।
आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन होगा, जिसमें पंजीकरण, शुल्क भुगतान, और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। यह भर्ती बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्कूलों में लाइब्रेरी की जर्जर हालत को देखते हुए, यह पहल किताबों और ज्ञान तक पहुँच को और बेहतर बनाएगी।