Bihar News: कोर्ट से कैदी भगाने की साजिश नाकाम, 3 पिस्टल और 20 कारतूस के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने कोर्ट से कैदी भगाने की योजना को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीन पिस्टल, 20 कारतूस और मोबाइल बरामद। ढाका के कुंडवा चैनपुर में रची गई थी साजिश।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Jul 2025 09:13:15 AM IST

Bihar News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: मोतिहारी से एक बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने कोर्ट परिसर से कैदी भगाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। ढाका के कुंडवा चैनपुर में रची गई इस योजना के तहत 4 अपराधियों को तीन पिस्टल, 20 कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई है।


मोतिहारी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि ढाका के कुंडवा चैनपुर इलाके के कुछ युवक मोतिहारी कोर्ट परिसर से कैदी भगाने की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों पुरुषोत्तम सिंह, अभिषेक सिंह, लवकुश ठाकुर और नवनीत आनंद को गिरफ्तार कर लिया। ये अपराधी स्कॉर्पियो वाहन से कोर्ट परिसर पहुंचे थे।


पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, 20 कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में पता चला है कि ये अपराधी कोर्ट से कैदी को भगाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी घटना को रोक लिया। बता दें कि मोतिहारी कोर्ट परिसर में इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने समय रहते साजिश को नाकाम कर दिया है।


रिपोर्टर: सोहराब आलम