Bihar News: बिहार में निवेश के खुलेंगे नए द्वार, मुंबई में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल और स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई अहम बैठक

Bihar News: मुंबई में बिहार सरकार और स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीच बैठक, निवेश और नए उद्योग बिहार में लाने पर हुई विस्तृत चर्चा, फरवरी में टीम बिहार में आएगी और कई MOU साइन होंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Dec 2025 09:55:49 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज मुंबई में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल की स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक हुई। बैठक में उद्योग लगाने और निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सतीश राव, उनके साथ आय मेंबर कर्नल चंडोक और अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। चर्चा के दौरान तय हुआ कि फरवरी महीने में स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम और वहां के एम्बेसडर बिहार आएंगे। यह टीम टेपा एग्रीमेंट के तहत बिहार में निवेश को बढ़ावा देने और नए उद्योग स्थापित करने पर ध्यान देगी।


बैठक के दौरान बिहार सरकार की निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने की पहल से स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी प्रभावित नजर आए। प्रेसिडेंट सतीश राव ने कहा, "बिहार में उद्योग के लिए अच्छा माहौल बन रहा है। एनडीए की बड़ी जीत के बाद बिहार की चर्चा पूरे देश में है। फरवरी में जब हमारी टीम आएगी, तो हम दो दिनों में कई MOU बिहार के साथ साइन करेंगे।"