ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस अब राजगीर तक चलेगी, नया शेड्यूल हुआ जारी Bihar News: मांग में सिंदूर भरते दूल्हा-दुल्हन को भागलपुर पुलिस ने पहुंचाया थाने, जमकर हुआ हंगामा Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी Bihar News: बिहार में यहां 82KM ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण, खर्च होंगे ₹2200 करोड़ Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

विश्व पर्यावरण दिवस पर संजीव मिश्रा ने की लोगों से अपील, कहा..बर्थडे और मैरिज एनिवर्सरी पर लगाये पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और जनता से जन्मदिन एवं सालगिरह पर पेड़ लगाने की अपील की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Jun 2025 08:29:51 PM IST

bihar

पड़े-पौधा लगाये-पर्यावरण को बचायें - फ़ोटो google

SUPAUL: विश्व पर्यावरण दिवस पर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों से जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर पेड़ पौधा लगाने की अपील की।


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बसंतपुर प्रखंड के सक्सेस एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग संस्थान परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल की। इस दौरान संजीव मिश्रा ने जल-जीवन-हरियाली योजना की उपयोगिता, पर्यावरण संतुलन की अनिवार्यता एवं भावी पीढ़ियों के लिए हरित भारत निर्माण के संकल्प पर विस्तृत चर्चा की।


इस पर्यावरणीय पहल के बाद उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण के तहत ऐतिहासिक पुस्तकालय भवन परिसर, बसंतपुर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम आयोजित किया, जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।


सरकार की योजनाएं ज़मीन पर नाकाम: संजीव मिश्रा का आरोप

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान वीआईपी नेता ने बिहार सरकार और छातापुर के स्थानीय विधायक सह पीएचइडी मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह बब्लू पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हर घर नल का जल” जैसी महत्वाकांक्षी योजना छातापुर विधानसभा क्षेत्र में मात्र कागज़ों पर सीमित होकर रह गई है। उन्होंने कहा कि “यहां नलों से जल तो आता नहीं, और जो आता है वह इतना अशुद्ध होता है कि इंसान तो छोड़िए, पशु भी उसे सूंघकर छोड़ देते हैं। यह योजना यहां सिर्फ नाम की है, काम की नहीं।”


व्यवस्था में भ्रष्टाचार और आम जनता का शोषण

संजीव मिश्रा ने यह भी कहा कि छातापुर और बसंतपुर प्रखंडों में घूसखोरी अपनी चरम सीमा पर है। सरकारी कर्मचारी आम जन की सेवा के बजाय अपनी मनमर्जी और लालच में डूबे हुए हैं। गरीब, किसान और मजदूर वर्ग बेहद कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यूरिया जैसे आवश्यक खाद का मूल्य भी खुलेआम लूटा जा रहा है। ₹266 में मिलने वाला यूरिया ₹300 से ₹500 तक बिक रहा है, जिससे किसान वर्ग बुरी तरह प्रभावित है।


शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार: पूरी व्यवस्था चरमराई हुई

वीआईपी नेता ने बताया कि छातापुर विधानसभा में न तो उच्च शिक्षा के लिए कोई सरकारी डिग्री महाविद्यालय है, और न ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। “यहां अस्पतालों में एक भी महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, जिससे महिलाओं को प्रसव जैसी गंभीर स्थिति में पुरुष चिकित्सकों पर ही निर्भर रहना पड़ता है – जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।” रोजगार के अवसरों का अभाव और बढ़ता पलायन, खासकर युवा वर्ग में, इस क्षेत्र की गंभीर समस्या है। सरकार की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिससे युवा वर्ग यहीं रहकर रोजगार प्राप्त कर सके।


2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बदलाव की अपील

अपने संबोधन के अंत में संजीव मिश्रा ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का संकल्प लें। “अब वक्त आ गया है कि हम इस टूटी हुई व्यवस्था को बदलें। जो नेता वर्षों से केवल वादे करते आए हैं, उनके स्थान पर हमें ऐसे नेतृत्व को लाना होगा जो विकास की ईमानदार नीति, शिक्षा-स्वास्थ्य की मुकम्मल व्यवस्था और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सक्षम हो।”