1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 28 Dec 2025 06:27:38 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सहरसा से आ रही है। जहां सहरसा मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहें हैं। जेल में बंद सुनील साह की गला रेतकर हत्या किए जाने का आरोप परिजन लगा रहे हैं।
मृतक रेप केस मामले में पिछले 22 महीने से मंडल कारा में बंद था। वहीं मंडल कारा प्रशासन के ओर से कोई भी पदाधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद नहीं था। वहीं इस बाबत मृतक कैदी सुनील साह के भाई का कहना है कि रेप के झूठे मुकदमे में उनके भाई सुनील साह को फंसाया गया था। जो 22 महीने से जेल में बंद था, आज अचानक जेल से फोन आया कि उनके भाई की तबीयत खराब है उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा की सुनील साह की मौत हो गयी थी। उसका गला रेता हुआ था, जिसे देखने से प्रथमदृया मामला हत्या का प्रतीत होता है। वहीं इस पूरे मामले में जेल प्रशासन का कोई भी अधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद नहीं था। इधर जानकारी मिलते हीं सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुँचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कई बार फोन से संपर्क करने के बाबजूद भी सम्पर्क नहीं हो पाया।
उक्त मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये कहना अभी जल्दबाजी होगी। वहीं जेल प्रशासन की ओर कोई ब्यान नहीं आया, लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। एक तरफ जहाँ पूरा पुलिस महकमा इसे आत्महत्या कह रहा है तो वहीं परिजन हत्या ऐसे में आगे देखना दिलचस्प होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का ❓