1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 03:52:58 PM IST
राजीव प्रताप रूडी पर साधा निशाना - फ़ोटो social media
PATNA: पटना के शंभू हॉस्टल में रहने वाली और नीट की तैयारी करने वाली छात्रा के साथ हुई हैवानियत और बाद में उसकी मौत के मामले को लेकर पूरे बिहार में आक्रोश का माहौल है। इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और लगातार विभिन्न जिलों में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब विपक्ष इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इसे लेकर बिहार की एनडीए सरकार को घेरा है। उन्होंने मीडिया से कहा है कि इस मामले पर सवाल यदि पूछना है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछिय़े।
दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बीते दिनों मीडिया कर्मियों ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी से सवाल पूछा था तब उन्होंने जो जवाब दिया उसकी अभी तक हो रही है। बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष जहां सरकार पर लगातार हमलावर है, वहीं सत्ता पक्ष के नेता इसके लिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बिहार में आपराधिक वारदातों के बढ़ने के पीछे के कारणों के बारे में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जो कुछ बताया उसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी एक पत्रकार ने बिहार में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर सरकार पर तेजस्वी यादव द्वारा लगातार किये जा रहे हमले को लेकर सवाल किया तो रूडी ने जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव थोड़े दिन के लिए बाहर गये हुए थे ना..जब तेजस्वी विदेश गये हुए थे तब उस समय बिहार में अपराध कम था लेकिन जब से वो लौटकर बिहार आए हैं अपराध बढ़ गया है।
राज्यसभा सांसद मनोज झा से जब इस संबंध में बात की गयी तो वो कहने लगे की जिनका नाम आप ले रहे हैं, वो इतनी फूहड़ टिप्पणी करेंगे, मुझे तो कम से कम यह उम्मीद नहीं थी। उनका बयान हास्यास्पद है, लॉ एन्ड ऑर्डर के मसले पर लगातार हमारी पार्टी कहती आ रही है, और नीतीश सरकार को घेरते आ रही है। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि सौ दिन तक वो सरकार के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन सौ दिन बाद वो चुप नहीं बैठेंगे। मनोज झा ने आगे कहा कि बिहार में महिलाओं और बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही है, पता नहीं सरकार में बैठे लोग कभी उन बच्चियों को उनके परिवारों की नजर से कब देखेंगे।
मनोज झा ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। एक खिलाड़ी की उंगली की चोट पर वो बोल उठते थे लेकिन आज उनके बोल कहा है। मनोज झा ने मौके पर मौजूद तमाम पत्रकारों से कहा कि आप सारे लोग अपना माईक प्रधानमंत्री के समक्ष ले जाईए और उनसे सवाल कीजिए। बिहार में हो रही आपराधिक वारदातों से हम तो आहत है। सीबीआई किनकी है प्रधानमंत्री जी से जाकर पूछे?
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट