ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 07 Jun 2025 06:58:27 PM IST
पुलिस की मदद की मांग - फ़ोटो REPORTER
PATNA CITY: देश में डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ ही साइबर अपराध के मामले भी वृद्धि हो रही हैं। जबकि सरकार मोबाइल, टीवी, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लगातार आम लोगों को इन साइबर ठगों से सतर्क रहने की चेतावनी दे रही है, लेकिन इसके बावजूद ठगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आंकड़ों की मानें तो हर 10,000 में से एक व्यक्ति किसी न किसी रूप में साइबर क्राइम का शिकार हो रहा है।
ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसाली टोला इलाके का है जहां एक स्टेशनरी दुकानदार संतोष कुमार को 4 जून 2025 को मीटर लगवाने के नाम पर पहले 13 रुपये का ONLINE पेमेंट कराया गया और फिर मोबाइल हैक कर उसके बैंक अकाउंट से करीब 3 लाख रुपये उड़ा लिए गए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि साइबर ठगों ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर कॉल किया था। यह कहा था कि उसके दुकान पर नया मीटर लगाना है। इसके लिए पहले 13 रूपये जमा करना होगा। दुकानदार ने दिए गए लिंक या QR कोड के माध्यम से 13 रुपये का भुगतान किया। जिसके कुछ ही देर बाद उसका मोबाइल हैंग हो गया और फिर ठगों ने स्टेशनरी दुकानदार की गाही कमाई पर डाका डाला। ठगों ने दुकानदार के बैंक खाते से 3 लाख रुपये अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उड़ा लिया। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता, तब तक ठग यह रकम निकाल चुका था।
साइबर थाने में केस दर्ज
ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित दुकानदार ने साइबर थाने में पहुंचकर केस दर्ज कराया और साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उसकी राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई। पीड़ित का कहना है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना का आज चौथा दिन है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है. स्टेशनरी दुकानदार संतोष आम लोगों से भी इस तरह के कॉल आने पर सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।
साइबर क्राइम पर सिस्टम नाकाम
पटना सिटी की यह घटना तो एक उदाहरण है। साइबर ठग अब इतनी चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं कि आम नागरिकों के लिए सही-गलत की पहचान करना मुश्किल हो गया है। हालांकि सरकार और पुलिस की तरफ से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फर्जी कॉल, लिंक, QR कोड और ऐप के माध्यम से ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
फर्स्ट बिहार आम लोगों से यह अपील कर रही है कि किसी भी अनजान कॉल, SMS, लिंक या QR कोड से सतर्क रहना चाहिए और ऐसी किसी घटना की सूचना तुरंत 1930 या नजदीकी साइबर थाने में रिपोर्ट करनी चाहिए। किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर निजी जानकारी साझा न करें। अज्ञात QR कोड या पेमेंट लिंक से कोई भी ट्रांजैक्शन न करें। बैंक, बिजली विभाग, या सरकारी दफ्तर के नाम से आए कॉल की पुष्टि करें। अपने मोबाइल में एंटी-वायरस और अपडेटेड सिक्योरिटी ऐप जरूर रखें। कोई भी संदेहास्पद गतिविधि दिखे तो 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम वेबसाइट पर शिकायत करें।