Train News: बिहार के इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें चार दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कई रद्द तो कई के मार्ग बदले

Train News: बरौनी–बछवारा रेलखंड पर एनआई कार्य के कारण खगड़िया रूट की कई ट्रेनें 26 से 29 जनवरी तक रद्द, परिवर्तित मार्ग और देरी से चलेंगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 26 Jan 2026 12:09:34 PM IST

Train News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Train News: बिहार में खगड़िया रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज से अगले चार दिनों तक प्रभावित रहेंगी। बरौनी–बछवारा रेलखंड के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग को लेकर एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य किया जाएगा। इस कारण 26 से 28 जनवरी तक प्री-एनआई और 29 जनवरी को एनआई कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई के मार्गों में बदलाव किया गया है।


रेल सूत्रों के अनुसार, 22352 एसएमवीबी–सहरसा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दानापुर, पटना, मोकामा और बेगूसराय के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं 25 जनवरी को खुली 12519 अप लोकमान्य तिलक–अगरतला एक्सप्रेस भी बदले मार्ग दानापुर, पटना, मोकामा और बेगूसराय के रास्ते चलेगी।


इसके अलावा 27 जनवरी को तिनसुकिया से खुलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस को खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते चलाया जाएगा। कटिहार से 26 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 63307 कटिहार–समस्तीपुर पैसेंजर भी बदले मार्ग खगड़िया, नरहन और समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।


हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर से 26 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 63308 समस्तीपुर–कटिहार पैसेंजर को परिवर्तित रूट समस्तीपुर, नरहन और खगड़िया के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं 26 से 29 जनवरी तक पटना से खुलने वाली 63305 कटिहार–सोनपुर मेमू का आंशिक समापन बेगूसराय स्टेशन पर ही किया जाएगा।


इसके साथ ही 28 जनवरी को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 15909 अप डिब्रूगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 26 जनवरी को आनंदविहार से खुलने वाली 15280 डाउन आनंदविहार–सहरसा एक्सप्रेस तथा 28 जनवरी को वैष्णोदेवी से खुलने वाली 15656 वैष्णोदेवी–कामख्या एक्सप्रेस को 30-30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। वहीं 29 जनवरी को सहरसा से खुलने वाली 15279 सहरसा–आनंदविहार एक्सप्रेस 90 मिनट की देरी से चलेगी।