ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं

71th BPSC Exam: 71वीं बीपीएससी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए.. कब होगा एग्जाम?

71th BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 30 May 2025 05:59:39 PM IST

71th BPSC Exam

प्रतिकात्मक - फ़ोटो file

71th BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा भी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 2 जून 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।


इन सभी पदों पर होगी बहाली

बीपीएससी के मुताबिक, 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वरीय उप समाहर्ता – 100, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 79,  श्रम अधीक्षक – 10, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 03, ईख पदाधिकारी – 17, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी – 502, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 22, प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी – 13, राजस्व पदाधिकारी – 45 और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 पदों पर बहाली होगी।


पात्रता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए पात्रता और परीक्षा पैटर्न को लेकर विस्तृत जानकारी जारी की गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 20 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी सेवकों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम 5 अवसर दिए जाएंगे।


प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam):

कुल प्रश्न: 150 (ऑब्जेक्टिव टाइप)

समय: 2 घंटे

नेगेटिव मार्किंग लागू होगी

इस परीक्षा में वैकेंसी के 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा

सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग ले सकेंगे


मुख्य परीक्षा (Mains Exam):

परीक्षा कुल 3 विषयों में होगी

सामान्य हिंदी (100 अंक)

30% अंक लाना अनिवार्य

इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे

सामान्य अध्ययन- पेपर 1 और पेपर 2, प्रत्येक 300 अंक

एक वैकल्पिक विषय (Optional Subject)- 300 अंक

हर पेपर की अवधि: 3 घंटे


इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट:

मुख्य परीक्षा (900 अंक) + इंटरव्यू (120 अंक) = कुल 1020 अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। आरक्षण के अनुसार परिणाम जारी किया जाएगा। एक जैसे अंक होने पर वैकल्पिक विषय के अंक को प्राथमिकता दी जाएगी।