Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कामना लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुँचे रोहित शर्मा के फैंस Bihar Politics : JDU विधायक ने अपने ही पार्टी के नेता के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, कहा -ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज दो Bollywood News : 48 की उम्र में शादी करेंगे अभय देओल? एक्टर ने आखिरकार कर लिया फैसला Bihar Budget Session 2025: 'आपका नाम महबूबा होता तो तीन तलाक हो जाता', विस में आखिर ऐसा क्या हुआ कि स्पीकर ने यह दी यह बात, CM नीतीश कुमार को भी देना पड़ा जवाब ;पढ़ें यह खबर सदन पहुंचते ही सुनील सिंह ने फिर कसा तंज..CM का नाम लिए बिना कह दी यह बात सदन पहुंचते ही सुनील सिंह ने फिर कसा तंज..CM का नाम लिए बिना कह दी यह बात Bihar News : महिला की तालिबानी अंदाज में हत्या, तलवे में ठोक दी 9 कीलें Bihar Vidhansabha: आपके नाम में एक लाइन खींच जाए तो 'तीन तलाक' मिल जाएगा, स्पीकर ने विधायक से ऐसा क्यों कहा.... Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में BJP के वरिष्ठ विधायकों ने सरकार को घेर लिया, बेचारे मंत्री जी..... अबु आजमी से लेकर खालिद अनवर तक क्यों बांधने लगे हैं औरंगजेब की तारीफों के पुल ?
06-Mar-2025 07:43 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Bihar News: बिहार सरकार गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने में जुट गई है। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Adarsh PACS Incentive Scheme) के तहत सरकार अच्छा कार्य करने वाले पैक्सों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करेगी। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी।
मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 लाख, द्वितीय पुरस्कार- 10 लाख, तृतीय पुरस्कार- 7 लाख का होगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार- 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपये का होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में सर्वश्रेष्ठ पैक्सों जल्द ही पुरस्कृत किए जाएंगे। बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति यानि खरीद का लक्ष्य रखा था। इसमें 87 प्रतिशत खरीद पूरी कर ली गई है। पैक्सों के माध्यम से 39.23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। जिन किसानों ने पैक्स के जरिए धान बेचे हैं उन्हें 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया है।
धान के बाद सरकार अब गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी तैयार है। 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जो भी किसान गेहूं की बिक्री करना चाहते हैं उनसे उनके फसल खरीद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। अब तक कुल 24 हजार 324 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। आपको बता दें कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।